कर्मयोगी पंडित सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में बन रहे सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया निरीक्षण, मीडिया से बोले शीघ्र आम जनता को समर्पित होगा सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन
कर्मयोगी पंडित सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में बन रहे सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया निरीक्षण, मीडिया से बोले शीघ्र आम जनता को समर्पित होगा सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन

कटनी। जिला चिकत्सालय परिसर में पूर्व केबिनट मंत्री कर्मयोगी स्वर्गीय पंडित सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में लगभग 9 करोड़ की लागत से बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भवन का आज पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के विभिन्न हिस्सों का बारिकी से निरीक्षण किया और भवन के निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अब भवन की फिनिशिंग का कार्य शेष है
निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि भवन का प्रारंभिक निर्माण लगभग पूर्ण कर लिया गया है। अब भवन की फिनिशिंग का कार्य शेष है, जिसे दो से चार माह के अंदर पूर्ण करा लिया जाएगा और फिर नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उसे आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
नए भवन के पोर्च को जोड़ा जाएगा
विधायक श्रीपाठक ने बताया कि भवन का ढांचा तैयार हो चुका है, अब फिनिशिंग और कनेक्टिविटी का कार्य बाकी है। उन्होंने बताया कि नई बिल्डिंग को पुराने भवन से जोड़ने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को खाली कराकर वहां से नए भवन के पोर्च को जोड़ा जाएगा।
लगभग 4 से 5 माह का समय लगेगा
इस कार्य में लगभग 4 से 5 माह का समय लगेगा। इसके बाद नए भवन में स्वास्थ्य से संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और फिर इसके बाद यह आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जिला अस्पताल परिसर में लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से अपने पूज्य पिताजी पूर्व केबिनट मंत्री कर्मयोगी सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन बनाने का निर्णय लिया था। इसका भूमिपूजन सन 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। अब यह सर्वसुविधायुक्त भवन लगभग पूर्णता की ओर है। इसकेे बाद यह आम जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।