katniLatestमध्यप्रदेश

MLA संजय पाठक ने कटनी नदी पर पुल बनाने के लिए विधानसभा में लगाई याचिका

ग्राम घुनसुर एवं मोहास के बीच पुल बनने से दोनों तरफ के लोगों को बचेगा 35 किलोमीटर का चक्कर

कटनी । मध्य प्रदेश विधानसभा के चल रहे शीत कालीन सत्र के दौरान आज विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसवाही के घुनसुर एवं मोहास के बीच कटनी नदी पर पुल बनने की मांग वाली याचिका सदन में प्रस्तुत की है।

याचिका में बताया गया कि विजयराघवगढ़ एवं मुड़वारा विधानसभा से जुड़े अनेकों गांवों की जनता को अपने आवश्यक कामों को लेकर एक तरफ से दूसरी तरफ के क्षेत्र में जाने के लिए घूमकर लगभग 35 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है यदि उक्त स्थान पर पुल का निर्माण कार्य हो जाए तो मात्र 5 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। पुल निर्माण से क्षेत्रवासियों के समय के साथ ही पेट्रोल डीजल के खर्च की भी बचत होगी।

इस पुल के निर्माण से भैंसवाही, सलैया मैहरहाई, हरदुआकलां, ढिठवारा, सिंघवारा आदि ग्रामों के लोगों को मोहास, कांटी, छाता, बदेरा, देवराखुर्द, सुरकी पौंडी आदि अनेकों गांवों तक पहुंचना आसान होगा

Back to top button