katniLatestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक ने पानी रोकने के लिए नदी नालों पर स्टॉप डैम कम रपटा कॉज-वे निर्माण की मांग

कटनी । विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगुआ के नैगवा हार के जल्दा नाले एवं ग्राम गोईंद्रा में कटनी नदी के मराघाट पर ,ग्राम बरनमहगवां के अमरावता नाला में तथा ग्राम हथेड़ा से रजरवारा महानदी पर ,ग्राम बरमानी के मुसरा नाला पर स्टाप डैम कम रपटा काज्वे निर्माण कराय जाने की क्षेत्रवासियों की ओर से शासन से मांग की है ।

याचिका के माध्यम से श्री पाठक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पानी को न रोके जाने से बरसात के दिनों में पानी से भरे रहने वाले स्थानीय नालों के साथ नदिया गर्मियों आते आते सूख जाती है। क्षेत्र के उपरोक्त ग्रामों की नदियो एवं नालों में स्टॉप डैम कम रपटा काज्वे का निर्माण कराये जाने का अनुराध किया है।

बारिश का पानी सहेजा जा सकेगा, मई-जून तक मिल सकेगी सुविधा

विजयराघगढ़ क्षेत्र में बहुत से स्थानीय नदी नाले निकलते है जिनमें साल के अधिकतर समय पानी की धार बनी रहती हैं पर इनमें कोई भी स्टॉप डैम नहीं बना है। ऐसे में बारिश में एकत्रित हुआ पानी बहाव के साथ बह जाता है। जिसके कारण ज्यादातर इलाकों में गर्मियों के मौसम में जलसंकट दस्तक देता है। जिससे कृषि भूमि सिंचित नहीं होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है।
इन सभी जगहों पर स्टॉप डैम कम रपटा काज्वे निर्माण होता है तो भूमि का वाटर लेबल ऊपर आने के साथ ही रोक गए पानी से रबी और खरीफ दोनों ही सीजन में हजारों हेक्टेयर जमीन सिंचित होने के साथ क्षेत्र के लोगों को पेयजल की सुविधा मुहैया हो सकेगी।
रपटा काज्वे निर्माण से अनेक ग्रामों से सीधा सम्पर्क जुड़ जायेगा और स्कुली बच्चों, एम्बूलंस, तथा आम जनमानस को आवागमन में आसानी रहेंगी साथ ही बारिश के सीजन में भी ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

Back to top button