katniLatestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक, अभिनेता आशुतोष राणा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को पूज्य दद्दा जी की मूर्ति स्थापना एवं अनावरण समारोह का औपचारिक निमंत्रण सौंपा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ला से आज विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता, लेखक तथा चिंतक आशुतोष राणा ने सौजन्य भेंट की। इस आत्मीय मुलाक़ात के दौरान दोनों विशिष्ट अतिथियों को कटनी में होने वाले पूज्य दद्दा जी की मूर्ति स्थापना एवं अनावरण समारोह का औपचारिक निमंत्रण सौंपा गया।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने पूज्य दद्दा जी के प्रेरक जीवन और समाजसेवा के प्रति उनके योगदान को नमन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि पूज्य दद्दा जी जैसी विभूतियाँ समाज में आदर्श और संस्कार के प्रतीक होती हैं, जिनकी स्मृति पीढ़ियों तक प्रेरणा देती है।

मूर्ति स्थापना समारोह आगामी दिनों में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें गुरुदेव दद्दा जी के शिष्य, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में पूज्य दद्दा जी के जीवन मूल्यों सेवा, संस्कृति और समाज को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प प्रमुख रहेगा। इस अवसर पर विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संदेश भी देगा।

Back to top button