FEATUREDLatestराष्ट्रीय

मिथिला की बेटी का राजनीति में डेब्यू? मैथिली ठाकुर बीजेपी में होंगी शामिल, टिकट तय माना जा रहा

मिथिला की बेटी का राजनीति में डेब्यू? मैथिली ठाकुर बीजेपी में होंगी शामिल, टिकट तय माना जा रहा

मिथिला की बेटी का राजनीति में डेब्यू? मैथिली ठाकुर बीजेपी में होंगी शामिल, टिकट तय माना जा रहा।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में नए चेहरे जुड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

 

सूत्र बताते हैं कि अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना लगभग तय है, और पार्टी इस सीट पर युवा और लोकप्रिय चेहरा लाने के मूड में है. मैथिली ठाकुर के सोशल मीडिया पर बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी उन्हें अपने प्रचार अभियान का चेहरा भी बना सकती है। मिथिला की बेटी का राजनीति में डेब्यू? मैथिली ठाकुर बीजेपी में होंगी शामिल, टिकट तय माना जा रहा

Back to top button