अमदरा स्टेशन के पास ट्रेन से कटी मिली डायमंड स्कूल के लापता छात्र लक्ष्य आहूजा की लाश, नींद के झोंके में चलती ट्रेन से गिरने की आशंका

अमदरा स्टेशन के पास ट्रेन से कटी मिली डायमंड स्कूल के लापता छात्र लक्ष्य आहूजा की लाश, नींद के झोंके में चलती ट्रेन से गिरने की आशंका
कटनी(यशभारत.काम)। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर की एडीएम लाइन निवासी एवं डायमंड स्कूल के कक्षा 10वीं के लापता छात्र का शव कटनी-सतना रेलखंड के अमदरा स्टेशन के समीप से बरामद किया गया है। बताया जाता है कि किसी ट्रेन के दरवाजे में बैठकर यात्रा करते समय छात्र नींद के झोंके में चलती ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि माधवनगर की एडीएम लाइन निवासी किराना व्यवसायी मनोज कुमार आहूजा का पुत्र लक्ष्य कुमार आहूजा डायमंड स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ता था। वह दो दिनों से घर में बिना बताए लापता था। उसकी लाश सतना-कटनी रेलखंड के अमदरा स्टेशन के समीप से बरामद की गई है। बताया जाता है कि लापता के दौरान लक्ष्य किसी ट्रेन के दरवाजे में बैठकर यात्रा करते समय नींद के झोंके में चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।