Miss Universe India 2025: Manika Vishwakarma की जीत से भारत गर्वित, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
Miss Universe India 2025: Manika Vishwakarma की जीत से भारत गर्वित, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Miss Universe India 2025: Manika Vishwakarma की जीत से भारत गर्वित, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व। देश को अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 (Miss Universe India 2025) मिल गई है. राजस्थान के जयपुर में हुए इस प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) के सिर सजा है।
Miss Universe India 2025: Manika Vishwakarma की जीत से भारत गर्वित, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
अब वो इस साल के आखिर में वह थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. इस ब्यूटी पेजेंट ने मनिका विश्वकर्मा का जीवन बदल दिया, उन्हें अधिक आत्मविश्वासी बना दिया है.।
बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 (Miss Universe India 2025) का खिताब जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी. मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं हैं. इन दिनों वो दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं. ये खिताब जीतने से पहले वो मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं।
मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) दिल्ली में मॉडलिंग की फील्ड में उतर गई थीं. साथ ही वो दिल्ली में रहकर पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं और ये उनका आखिरी साल है. क्लासिकल डांस और आर्ट में उनका काफी इंटरेस्ट है, जिसकी झलक अक्सर उनके परफॉर्मेंस में भी दिखाई देती है।
Miss Universe India 2025: Manika Vishwakarma की जीत से भारत गर्वित, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व