Breaking
8 Nov 2024, Fri

Milk Rate Hike In MP: सांची दूध के दाम में दो रुपये की वृद्धि, नई दरें आज से लागू

...

Milk Rate Hike In MP: सांची दूध के दाम में दो रुपये की वृद्धि, नई दरें आज से लागू की गई है। आम आदमी को महंगाई के इस दौर में घर-गृहस्थी चलाना मुश्किल होता जा रहा है तो वहीं इसी बीच दूध के दाम में दो रुपये का उफान और मुश्किलें बढ़ाएगा। दरअसल भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ने मंगलवार को दूध की नई दरें लागू कर दी है। यह दरें बुधवार से प्रभावशील हो जाएंगी। नई दरों के अनुसार एक लीटर फुल क्रीम दूध (गोल्ड) अब 65 रुपये हो जाएगा। जो अभी तक 63 रुपये में बेचा जा रहा था। इस तरह इसकी कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गई है।

पैकेटों पर छपी दरें मानी जाएंगी रद्द

सांची दुग्ध संघ द्वारा बताया गया कि परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द मानी जाएंगी।इसके साथ ही सभी उपभोक्ताओं को अग्रिम कार्ड 16 जुलाई से 15 अगस्त तक की अवधि के लिए बनवाए गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को अग्रिम कार्ड की अंतर राशि जमा करनी होगी।

tiger special train टाइगर रेस्क्यू स्पेशल ट्रेन’ ने रचा इतिहास, विशेष ट्रेन चला कर घायल शावकों को बचाया गया

दूध का प्रकार पैक साईज पुरानी दरें नई दरें महंगा हुआ

डायमंड दूध 500 एमएल 33 34 1
फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल 32 33 1
फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 1 लीटर 63 65 2
स्टेंडर्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल 29 30 1
टोंड दूध (ताजा) 500 एमएल 26 27 1
डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल 24 25 1
चाह दूध 1 लीटर 56 58 1
चाय स्पेशल दूध 1 लीटर 51 53 2

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम