katniमध्यप्रदेश

महापौर प्रीति सूरी ने गोलबाजार में श्रद्धालुओं के साथ बैठकर देखा रामलीला मंचन

महापौर प्रीति सूरी ने गोलबाजार में श्रद्धालुओं के साथ बैठकर देखा रामलीला मंच

कटनी। परंपरा और भक्ति के अद्भुत संगम का नजारा उस समय देखने को मिला जब नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने गोलबाजार रामलीला मैदान पहुंचकर रामलीला का मंचन देखा। खास बात यह रही कि महापौर ने जनसामान्य की तरह श्रद्धालुओं के बीच जमीन पर बैठकर रामलीला का रसास्वादन किया।

इस अवसर पर उनके साथ एमआईसी सदस्य शिब्बू साहू, डॉ. रमेश सोनी, श्रीमती बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी भी उपस्थित रहे। मंचन से पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों ने भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की आरती उतारकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।

महापौर प्रीति सूरी ने कहा कि रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे जीवन को भगवान श्रीराम के आदर्शों से जोड़ने वाली सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने रामलीला कमेटी को इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए साधुवाद देते हुए श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे भी अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करें।

कार्यक्रम के दौरान गोलबाजार रामलीला कमेटी के सचिव भरत अग्रवाल, रवि खरे, शरद अग्रवाल, रणवीर कर्ण, संतोष जायसवाल, आशुतोष शुक्ला, रामजी यादव, अंतिम गुप्ता, संजय गिरी, कैलाश गुप्ता और धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

रामलीला मंचन में जनसैलाब उमड़ा और भक्तिभाव से भरा वातावरण पूरे मैदान में गूंजता रहा। संचालन संतोष जायसवाल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन रवि खरे द्वारा व्यक्त किया गया।

Back to top button