katniमध्यप्रदेश

महापौर ने किया डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन, नागरिकों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा

महापौर ने किया डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन, नागरिकों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविध

शिवाजी व इंदिरा गांधी वार्ड में 31 लाख के डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न

नगर के विकास को मिली नई गति

कटनी- नगर में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की श्रृंखला में सोमवार 17 नवंबर को शिवाजी वार्ड एवं इंदिरा गांधी वार्ड में डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रभा गुप्ता, ओमप्रकाश बल्ली सोनी तथा एमआईसी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में स्थानीय नागरिक राजेंद्र मिश्रा एवं कुमारी शिवानी द्वारा विधिवत् संपन्न कराया ।

नगर निगम द्वारा वार्डों में सड़कों को सुव्यवस्थित एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से कुल लगभग 31 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें शिवाजी वार्ड क्रमांक 20 में लगभग 15 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम रोड का डामरीकरण किया जाएगा। वहीं इंदिरा गांधी वार्ड के बालाजी नगर से पुरवार स्कूल तक लगभग 15 लाख 39 हजार रुपए की लागत से डामरीकरण किया जाएगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कर रहा है। सड़कों, नालियों, पेयजल व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता के साथ समयसीमा में कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।

क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रभा गुप्ता एवं ओमप्रकाश बल्ली सोनी उपस्थित ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यों से वार्डवासियों को लम्बे समय तक राहत मिलेगी।

भूमिपूजन समारोह में मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता,ठेकेदार सचिन दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।स्थानीय नागरिकों में राजेंद्र मिश्रा, शिवानी चौधरी, ओमप्रकाश तिवारी, अमित बरसैया, आशीष बरसैया, वी.वी. सक्सेना, विजय मिश्रा, कमलेश बड़ेरिया, ओम टीपा, अंकित, रीता यादव, लक्ष्मीनारायण, कुसुम गोंड, सरिता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

उपस्थित जनों ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की योजनाओं के निरंतर क्रियान्वयन की आशा व्यक्त करते हुए आगे भी इसी तरह से नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है।

Back to top button