katniमध्यप्रदेश

चैत्र नवरात्र समापन पर संतनगर में निकाला गया विशाल जवारा जुलूस

चैत्र नवरात्र समापन पर संतनगर में निकाला गया विशाल जवारा जुलू

कटनी- चैत्र नवरात्र के समापन अवसर पर नई बस्ती संतनगर स्थिति कंगारू हाउस में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता जी का नौ दिवस पूजन कार्यक्रम चलते रहे साथ जवारा भी स्थापित किए गए आज समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और जवारा जुलूस भी निकाला गया जिसमें काली रूप में माँ खप्पर खेलते हुए चल रहीं थीं जुलूस संत नगर से आदर्श कालोनी चांडक चौक से होते हुए कटनी नदी में विसर्जित किए गए इस दौरान विजय गुप्ता छिराेल्या,आजाद गुप्ता छिराेल्या,गोपाल गुप्ता छिराेल्या,दिलीप गुप्ता छिराेल्या,अभिषेक गुप्ता छिराेल्या, अवधेश गुप्ता छिराेल्या, अमन गुप्ता छिराेल्या,,कार्तिक गुप्ता,आशु गुप्ता,बबली गुप्ता,रानी गुप्ता,खुशी गुप्ता,राजा गुप्ता ,रुचि गुप्ता,राजुल गुप्ता,प्रिय गुप्ता आरती गुप्ता,खुशी गुप्ता ,सुनीता गुप्ता,अनीता गुप्ता,शिल्पा गुप्ता ,शुभी गुप्ता,मनीष चौबे,वंश गुप्ता,रोहित गुप्ता,अनमोल गुप्ता ,पंडित बद्रप्रसाद त्रिपाठी सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे l

Back to top button