Innova जैसे look में launch हुई प्रीमियम फीचर्स वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार

Innova जैसे look में launch हुई प्रीमियम फीचर्स वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार। इंडियन मार्केट में बहुत सी न्यू कारें launch होती जा रही।जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी न्यू MPV Ertiga को मार्केट में launch कर दिया है।अब ये 7-सीटर मल्टी-यूटिलिटी वाहन 14 अलग-अलग वेरिएंट और 6 कलर में उपलब्ध होगी।ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आप्सन के साथ भी उपलब्ध होगी।
Maruti Suzuki Ertiga MPV फीचर्स
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 7 inch touchscreen unit के बजाय 9 इंच का नया Touchscreen Infotainment System दिया जायेगा।जिसमे आपको स्मार्टप्ले प्रो तकनीक भी दी जाएगी।जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट भी करेगी।जो कनेक्टेड कार सुविधाओं में कार Tracking, Tow Away Alert and Tracking, Geo-Fencing, Overspeeding Alert and Remote Function जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Creta और Brezza की डिमांड कम करने launch हुई दमदार इंजन वाली Mahindra XUV200 की SUV कार
Maruti Suzuki Ertiga MPV इंजन & माइलेज
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के मजबूत इंजन की बात करे तो आपको ये कार में BS6 कम्प्लायंट, 4-सिलिंडर, 1462 cc इंजन दिया जायेगा।जो 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा।ये इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ मिलता है।ये एमपीवी में पेट्रोल वर्जन 20.51kmpl का माइलेज भी दिया जायेगा। जो Maruti Ertiga cng वेरिएंट 26.11 km/kg का माइलेज भी दिया जायेगा।
Maruti Suzuki Ertiga MPV कीमत
Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के रेंज की अगर बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 11.29 लाख बताई जा रही।जिसके CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम रेंज 11.54 लाख बताई जा रही।Innova जैसे look में launch हुई प्रीमियम फीचर्स वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार
DSLR जैसे कैमरा कॉलिटी के साथ launch हुआ शानदार स्पेसिफिकेशन वाला Realme 10 Pro + Smartphone