Breaking
10 Nov 2024, Sun

मारे हिवड़ा में नाचे मोर की जगह इस गाने को ऐसे गा सकते हैं सलमान खान, मारे हिवड़ा में नाचे काला हि‍रन तक थैया थैया

मारे हिवड़ा में नाचे मोर की जगह इस गाने को ऐसे गा सकते हैं सलमान खान, मारे हिवड़ा में नाचे काला हि‍रन तक थैया थैया
...

मारे हिवड़ा में नाचे मोर की जगह इस गाने को ऐसे गा सकते हैं सलमान खान, मारे हिवड़ा में नाचे काला हि‍रन तक थैया थैया।  सलमान खान कई बड़ी फिल्मों में जल्द नजर आने वाले हैं. फिलहाल ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. पर 11 साल पहले भाईजान लॉरेंस के साथ एक फिल्म करने वाले थे, जिस पर चर्चा शुरू हुई और काफी आगे तक बात भी पहुंची थी. लेकिन आखिर में जाकर कैसे अक्षय कुमार बाजी मार गए, जानिए कैसे.

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी का असर, सिंघम अगेन से ‘आउट’ चुलबुल पांडे!

साल 2007 में एक फिल्म आई, नाम था- मुनि. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कई साल बीतने के बाद डायरेक्टर ने 2011 में इसका सीक्वल लाने का ऐलान कर दिया. इस फिल्म को जिसने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, वो हैं राघव लॉरेंस. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे, जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान इस पॉपुलर हॉरर फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. यह प्लानिंग वो अपने भाई सोहेल खान के साथ कर रहे थे. वहीं सलमान खान और राघव लॉरेंस पहली बार साथ काम करने वाले थे.

पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब पता लगा कि ‘कंचना’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस इसका हिंदी रीमेक बनाने के लिए इंटरेस्टेड हैं. सलमान खान और लॉरेंस इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ आने की प्लानिंग करते रहे, पर आखिर में अक्षय कुमार बाजी मार गए थे.

इसे भी पढ़ें-  Cabinet Decisions: FCI को मिलेंगे ₹10,700 करोड़; PM विद्यालक्ष्मी योजना के तहत मेधावी छात्रों को सस्ते लोन

मुंबई पुलिस को सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा मैसेज, इतने करोड़ में बन सकती है बात; वरना बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

11 साल पहले साथ आने वाले थे सलमान-लॉरेंस

‘कंचना’ के हिंदी रीमेक बनने की बात चली, पर यह पूरी नहीं हो सकी. इसके बाद सलमान खान ने फिल्म से बाहर होने का फैसला ले लिया. फिर पता लगा कि वो Dookodu के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. पर मामला बिगड़ा क्यो था यह कोई नहीं जानता. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाने के लिए राघव लॉरेंस उत्सुक थे. वहीं दूसरी ओर सलमान खान अपने भाई सोहेल के साथ इस फिल्म में काम करना चाहते थे. ऐसे में सोहेल फिल्म का डायरेक्शन करना चाहते थे, जिसके लिए लॉरेंस तैयार नहीं थे. वो हिंदी रीमेक को भी बनाना चाहते थे, जो हो नहीं पाया तो मामला फंस गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट से पता लगा कि वन मोशन पिक्चर्स के एडवाइजर विक्रम सिंह फिल्म में सलमान खान को देखना चाहते थे. इसलिए अरबाज खान को फिल्म ‘कंचना’ दिखाई गई थी. इस दौरान सोहेल खान भी वहां मौजूद थे. लेकिन आखिर में सलमान खान के साथ यह पिक्चर नहीं बन पाई. कई सालों बाद यानी 2020 में ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाया गया. इस फिल्म का नाम था ‘लक्ष्मी बॉम्ब’. अक्षय कुमार लीड रोल में थे, जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. पर कोविड के चलते यह थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई थी, जिसे ओटीटी पर लाना पड़ा था.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

One thought on “मारे हिवड़ा में नाचे मोर की जगह इस गाने को ऐसे गा सकते हैं सलमान खान, मारे हिवड़ा में नाचे काला हि‍रन तक थैया थैया”

Comments are closed.