मेमू, इंदौर बिलासपुर नर्मदा सहित कई ट्रेनें प्रभावित
मेमू, इंदौर बिलासपुर नर्मदा सहित कई ट्रेनें प्रभावित
उमरिया। एक बार फिर रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। कटनी उमरिया के बीच मेमू इंदौर बिलासपुर जेडी महत्वपूर्ण दिखाएँहउमरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़ने का काम शुरू हो गया है। इसी के साथ उमरिया से लिफ्ट वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अगले बीस दिनों तक रद्द की गईं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18235 और 18236 शामिल है जो 24 अगस्त से 20 दिन कंसल रहेगी।
इसी के साथ उमरिया से लिफ्ट वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अगले बीस दिनों तक रद्द की गईं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18235 और 18236 शामिल है जो 24 अगस्त से 20 दिन कंसल रहेगी।
बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन भी निरस्त
शनिवार को बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन और चिरमिरी-कटनी ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया था। इस दौरान उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। 24 अगस्त से पांच सितंबर यह कार्य चलेगा। इसके बाद 26 अगस्त से नौ सितंबर तक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुड़वाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम चलेगा। इसी वजह से यह ट्रेन रद्द की गई।