
मदीना-हैदराबाद इंडिगो उड़ान में बम की सूचना, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट-अहमदाबाद में सुरक्षित उतारना पड़ा विमान। बम की धमकी के बाद एक और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।
मदीना-हैदराबाद इंडिगो उड़ान में बम की सूचना, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट-अहमदाबाद में सुरक्षित उतारना पड़ा विमान
मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 058 को कथित तौर पर बम की धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. फ्लाइट में 180 यात्रियों के अलावा 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. 2 दिन पहले भी विमान में मानव बम की धमकी की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट ने मदीना से उड़ान भरी थी और वह हैदराबाद जा रही थी. इस बीच विमान में बम होने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए. ऐसे में विमान को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा और इसकी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।







