Latest

मध्य प्रदेश सरकार पेश करेगी ₹10,000 करोड़ से अधिक का प्रथम अनुपूरक बजट

मध्य प्रदेश सरकार पेश करेगी ₹10,000 करोड़ से अधिक का प्रथम अनुपूरक बजट

भोपाल:मध्य प्रदेश सरकार पेश करेगी ₹10,000 करोड़ से अधिक का प्रथम अनुपूरक बजट। मध्य प्रदेश सरकार मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। इसके दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश सरकार पेश करेगी ₹10,000 करोड़ से अधिक का प्रथम अनुपूरक बजट
इसमें अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा में श्रम विभाग श्रम विधियां संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगा।

विधानसभा में प्रदेश में लगातार कम होते भूजल स्तर तथा परंपरागत जल संरचनाओं के समाप्त होने से उत्पन्न स्थिति का मुद्दा भाजपा विधायक गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह उठाएंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक अजय सिंह निजी स्कूलों द्वारा मनमाफी फीस वसूलने और भाजपा विधायक प्रदीप लारिया वृद्धावस्था और विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे।

भाजपा विधायक दल की बैठक

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रूपरेखा तय होगी। साथ ही अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कौन-कौन सदस्य बोलेंगे, यह भी निर्धारित किया जाएगा।

विधानसभा में मनाई जाएगी जयंती एवं पुण्यतिथि

प्रदेश के सभी दिवंगत मुख्यमंत्रियों और अध्यक्षों की जयंती एवं पुण्यतिथि विधानसभा में मनाई जाएगी। यह निर्णय सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया। साथ ही सत्र के दौरान होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबका योगदान रहा है फिर चाहे वह कोई भी मुख्यमंत्री या विधानसभा अध्यक्ष रहा हो। इनके योगदान को स्मरण करने के लिए विधानसभा में जन्म जयंती और पुण्यतिथि मनाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। ।

Back to top button