Latestkatniमध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या एवं निवारण प्रकोष्ठ द्वारा बिजली विभाग का घेराव कल
मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या एवं निवारण प्रकोष्ठ द्वारा बिजली विभाग का घेराव कल

कटनी। जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के मार्गदर्शन में, युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., महिला कांग्रेस, सेवादल के संयोजन में विद्युत मंडल (MPEB) की अनियमितताओं से प्रताड़ित नगर वासी, जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर।
कटनी में फिर ही चाकूबाजी: चाकूओं के हमले से लहूलुहान हुआ युवक, नदी पार इलाके में वारदात सनसनी
बिना सूचना घरों की बिजली काटना, एवरेज बिलिंग के नाम पर अनाप-शनाप थोपे जा रहे बिजली बिल, अनावश्यक बिजली कटौती एवं स्मार्ट मीटर का पाकिस्तानी कनेक्शन के खिलाफ एवं इसके साथ आम जानो को होने वाली अनेकों समस्याओं को लेकर कटनी कांग्रेस गणेश चौक स्थित विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कल गणेश चौक में एकत्र होकर , दोपहर कांग्रेस द्वारा 4 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।