Latest

Lucknow Agra Expressway Hadsa: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ने कन्टेनर को मारी टक्कर, 18 की मौत, 19 घायल

...

Lucknow Agra Expressway Hadsa: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस ने कन्टेनर को मारी टक्कर, 18 की मौत, 19 घायल हो गए हैं। नींद की एक झपकी ने सब को सुला दिया, या फिर ओवरटेक करने पड़ा भारी।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। अब तक 18 यात्रियों की मौत की सूचना है। 30 यात्री घायल हैं। बस में 50 यात्री सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार सुबह 5:30 बजे हुआ। हादसे में एक बच्चे की भी मौत हुई है। बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मृतक की पहचान भी की जा रही है।

बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। अधिकांश मजदूर सवार थे। इनकी पहचान की जा रही है। अभी लगता है कि चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ है। – अरविंद सिंह, सर्किल ऑफिसर

इसे भी पढ़ें-  दिल दहलाने वाली हत्या! इस बात पर पूर्व फौजी ने पत्नी को मारा, फिर शव को प्रेशर कुकर में पकाया

मृतकों में दो की पहचान

 

 

  • 27 वर्षीय दीपक कुमार पिता लाखन लाल (निवासी शिवहर, बिहार)
  • 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पिता कामेश्वर (निवासी शिवहर, बिहार)

उन्नाव हादसे के घायलों की सूची

  1. दिलशाद, निवासी मोदीपुरम, मेरठ
  2. साहिल, निवासी मोदीपुरम, मेरठ
  3. फुममामन, निवासी नबी करीम दिल्ली
  4. सलीमस निवासी पिसारा कोठी मोतीहारी, बिहार
  5. चांदनी, निवासी अदनपुरा दिल्ली
  6. शबाना, निवासी अजनपुरा दिल्ली
  7. सनामा, निवासी अजनपुरा दिल्ली
  8. मोहम्मद सद्दाम, निवासी शिवहर, बिहार
  9. रजनीश कुमार, निवासी जहांगीरपुर शिवहर, बिहार
  10. राज निवास प्रसाद, निवासी सीतामढ़ी, बिहार
  11. लाल बाबू दास, निवासी हिरोता शिवहर, बिहार
  12. रामप्रवेश कुमार, निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार
  13. भारत भूषण कुमार, निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार
  14. मोहम्मद शकील, निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
  15. तौफीक, निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
  16. मुन्नी खातून, निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
  17. उरसेद, निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली
  18. नीतू, निवासी मनहरा शिवहर, बिहार
  19. संतोष कुमार, निवासी पिपराही शिवहर, बिहार

 

(सूची अब तक की जानकारी के अनुसार)

 

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button