FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

लव जिहाद व स्कूल में छेड़छाड़ रोकना बनी नीलू रजक की हत्या की वजह, पुलिस प्रशासन ने टी आई सहित दो को किया लाइन हाजिर

लव जिहाद व स्कूल में छेड़छाड़ रोकना बनी नीलू रजक की हत्या की वजह, पुलिस प्रशासन ने टी आई सहित दो को किया लाइन हाजिर

विजयराघवगढ़ । कैमोर में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निलेश नीलू रजक की विशेष समुदाय से आने वाले अकरम खान, प्रिंस जोसफ नाम के दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

कैमोर में बजरंग दल, भाजपा से जुड़े नीलू रजक की हत्या की जानकारी लगते ही पूरे कैमोर विजयराघवगढ़ नगर में तनाव की स्तिथि निर्मित हो गई लोगों ने मृतक नीलू रजक की बॉडी को विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल लेकर जाने के लिए कैमोर TI को फोन किया पर आधा घंटे बाद तक पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा।

बाद में बॉडी को विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने नीलू रजक को एराइवल डेड घोषित कर दिया। जिससे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विजयराघवगढ़ कटनी मार्ग पर चका जाम कर दिया जो समाचार लिखें जाने तक नहीं खुल पाया था ।

घटना की सूचना मिलने पर सांसद वी डी शर्मा के साथ बिहार चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने पटना गए हुए स्थानीय विधायक संजय पाठक एवं सांसद वी डी शर्मा ने पटना से ही पुलिस प्रशासन से बात कर हत्या करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की तथा संजय पाठक विशेष विमान से शाम को विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचे।

जहां उन्होंने एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अपराधियों की गिरफ्तारी होने, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संरक्षण देने वालों पर कार्यवाही की मांग माने जाने तक पोस्टमार्टम न कराने चक्का जाम करने बात रखी।

लव जिहाद व स्कूल में छेड़छाड़ रोकना बनी नीलू रजक की हत्या की वजह

हत्या के अभियुक्त अकरम खान व उसके साथी स्कूल कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं, युवतियों से लव जिहाद की तर्ज पर अश्लील छेड़खानी करते थे जिसका विरोध नीलू रजक द्वारा किया जाता था। इसी तरह की घटना में एक महीने पहले कैमोर DAV स्कूल में अकरम खान एवं उसके साथ के लड़कों द्वारा लड़की छेड़ने से मना करना आज नीलू रजक की हत्या का कारण बना, कैमोर पुलिस ने लड़की छेड़ने से रोकने पर आरोपी अकरम खान से मिलकर नीलू रजक पर मामला दर्ज कर दिया था, टी आई के सामने अकरम खान ने गोली मारने की दी थी धमकी जिसके विरोध में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा से मिलकर गलत तरीके से की गई FIR रद्द करने व सही जांच कराने की मांग की थी पर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। बुलंद हौसले से भरे लव जिहादियों ने आज मौका मिलते ही नीलू रजक का गोली मारकर हत्या कर दी।

जिला प्रशासन को सौंपा मांग पत्र कैमोर में हुए हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोगों,भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक संजय पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को अपराधियों  पर कार्यवाही,उनको संरक्षण देने वालों पर कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तत्काल बंद कराने , अवैध हत्यारों को उपलब्ध कराने वाले आर्म सप्लायर पर कार्यवाही करने, टी आई सहित दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही सहित अन्य मांगों का पत्र सौंपते हुए प्रशासन की कार्यवाही के बाद ही पोस्ट मार्टम एवं दाह संस्कार कराने की मांग रखी है।

देर शाम पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए टी आई अरविन्द चौबे एवं प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
संपूर्ण घटनाक्रम के दौरान विधायक संजय पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, मनीष पाठक, जनपद अध्यक्ष सुधा कोल, उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, पलक ग्रोवर, राजेश्वरी दुबे, पीयूष अग्रवाल, वसुधा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भवानी मिश्रा,श्रीराम सोनी, प्रमोद सोनी, विवेक सिंह, जगदीश गुप्ता, प्रमोद पटेल, मनोज तिवारी ,सुरेश सोनी,अशोक विश्वकर्मा, आशीष गुप्ता बाबा, मनीष मिश्रा, अजय पप्पू शर्मा,जयवंत सिंह, संतोष केवट, रंगलाल पटेल, अरविंद बड़गैया, प्रमोद शुक्ला , अंकुर ग्रोवर, संतोष परोहा,मोनू सेठी,सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं नागरिकों की मौजूदगी रही।

Back to top button