Latestमध्यप्रदेश

भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक कारोबारी को आठ साल तक digital arrest रख कर लाखों रुपये लूटे, पढ़ें अब तक का सबसे बड़ा सनसनीखेज मामला

अनूपपुर। सीबीआइ अधिकारी, जज, हाईकोर्ट वकील और पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट digital arrest रखते थे और धमकाकर 45 लाख रुपये भी विभिन्न खातों में जमा करा लिए। शिकायत पर जांच के बाद मामले का राजफाश हुआ। मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर के एक भाजपा नेता के पुत्र का है।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक कारोबारी आशीष ताम्रकार (53) को आठ साल तक डिजिटल अरेस्ट रखने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपित सीबीआइ अधिकारी, जज, हाईकोर्ट वकील और पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट रखते थे और धमकाकर 45 लाख रुपये भी विभिन्न खातों में जमा करा लिए। शिकायत पर जांच के बाद मामले का राजफाश हुआ अनूपपुर पुलिस ने विदिशा जिले से एक आरोपित सौरभ शर्मा (32) को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपितों महेंद्र शर्मा और रवि डेहरिया की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को न्यायालय में पेशकार चार दिन की रिमांड पर लिया ।

Back to top button