
Lokayukta Raid in Jabalpur: पेंशन में नॉमिनी जोड़ने के लिए मांगी रिश्वत, 10 हजार लेते ही एसीबी ने दबोचा सहायक अधिकारी। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को संभागीय पेंशन कार्यालय में छापा मारते हुए सहायक पेंशन अधिकारी को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी का नाम सतीश झा इंजीनियरिंग कॉलेज से लैब टेक्नीशियन के पद पर रिटायर्ड हुए कर्मचारियों से पेंशन दस्तावेज में नॉमिनी का नाम बदलवाने के एवज में 11000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
फरियादी किशोर कुमार झारिया बीते दो माह से पेंशन कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसका काम हर बार करने से सहायक पेंशन अधिकारी के द्वारा टाला जा रहा था। परेशान होकर किशोर कुमार झारिया ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से इसकी शिकायत की।
सोमवार की दोपहर को सहायक पेंशन अधिकारी ने अपने कार्यालय में किशोर कुमार झरिया को बुलाकर जब रिश्वत के 10000 रुपए तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सहायक पेंशन अधिकारी सतीश झा अपनी टेबल पर बैठे हुए थे।
68 वर्षीय आवेदक किशोर कुमार की पहली पत्नी का देहांत होने के बाद उन्होंने नॉमिनी दस्तावेज में दूसरी पत्नी का नाम चढ़वाने के लिए संभागीय कार्यालय में आवेदन दिया था। सहायक पेंशन अधिकारी ने किशोर कुमार झरिया का दस्तावेज तैयार करने की आवाज में 11000 रुपए की रिश्वत मांगी थी, बाद में जाकर 10000 रुपए में बात तय हुई।
दो माह से दस्तावेजों को लेकर परेशान हो रहे किशोर कुमार झारिया ने 7 नवंबर को लोकायुक्त एसपी अंजू लता पटले को लिखित में शिकायत दी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज दोपहर को लोकायुक्त पुलिस ने सतीश झा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।







