लाइव मैच अपडेट: पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश ने बजाई बैंड
लाइव मैच अपडेट: पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश ने बजाई बैंड

लाइव मैच अपडेट: पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश ने बजाई बैंड। महज 49 के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई। मुस्तफिजुर रहमान ने टीम को पांचवां झटका दिया। उन्होंने सलमान आगा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 19 रन बना पाए। अब मोहम्मद हारिस का साथ देने शाहीन शाह अफरीदी आए हैं। पाकिस्तान को चौथा झटका हुसैन तलत के रूप में लगा। उन्हें भी रिशाद हुसैन ने ही अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ तीन रन बना पाए।
Pak vs Ban T20 Live Score: 29 पर पाकिस्तान को तीसरा झटका
पाकिस्तान को तीसरा झटका रिशाद हुसैन ने दिया। उन्होंने फखर जमां को अपना शिकार बनाया। वह 21 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Pak vs Ban T20 Live: पांच पर पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान को दूसरा झटका मेहदी हसन ने दिया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में रिशाद हुसैन के हाथों सैम अयूब को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब फखर जमां का साथ देने सलमान अली आगा आए हैं।
Pak vs Ban T20 Live: पाकिस्तान को पहले ओवर में झटका
पाकिस्तान को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा है। साहिबजादा फरहान को तस्कीन अहमद ने रिशाद हुसैन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना पाए। दिलचस्प बात यह है कि तस्कीन ने इस विकेट के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। अब फखर जमां का साथ देने सैम अयूब आए हैं।
Pak vs Ban T20 Live: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। साहिबजादा फरहान और फखर जमां क्रीज पर मौजूद हैं।