Live Cricket Score Today, IND W vs SA W World Cup 2025 Final भारत का अजेय ओपनिंग स्टैंड, शेफाली-मंधाना ने किया धमाका -साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ीं
Live Cricket Score Today, IND W vs SA W World Cup 2025 Final भारत का अजेय ओपनिंग स्टैंड, शेफाली-मंधाना ने किया धमाका -साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ीं

Live Cricket Score Today, IND W vs SA W World Cup 2025 Final भारत का अजेय ओपनिंग स्टैंड, शेफाली-मंधाना ने किया धमाका -साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ीं आज महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है। मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की आंख मिचोली के कारण टॉस में लगभग दो घंटे की देरी हुई। 4:32 बजे दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
05:56 PM, 02-NOV-2025
IND W vs SA W Live Score: 14 ओवर का खेल हुआ
14 ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा 38 रन और स्मृति मंधाना 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं।
05:41 PM, 02-NOV-2025
IND W vs SA W Live Score: मंधाना-शेफाली जमे
मंधाना और शेफाली के बीच 60+ रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने चौकों की बरसात कर दी है। शेफाली किसी गेंदबाज को नहीं बख्श रही हैं। पहले पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 64 रन है। यह शानदार शुरुआत है और टीम इंडिया इस स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहेगी।
05:31 PM, 02-NOV-2025
IND W vs SA W Live Score: मंधाना-शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
मंधाना और शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने चौकों की बरसात कर दी है। शेफाली किसी गेंदबाज को नहीं बख्श रही हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 51 रन है।
05:27 PM, 02-NOV-2025
IND W vs SA W Live Score: छह ओवर का खेल समाप्त
छह ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 45 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्मृति मंधाना 20 गेंद में 17 रन और शेफाली वर्मा 17 गेंद में 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
05:18 PM, 02-NOV-2025
IND W vs SA W Live Score: शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। चार ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। फिलहाल शेफाली 10 गेंद में 13 रन और मंधाना 14 गेंद में छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
05:06 PM, 02-NOV-2025
IND W vs SA W Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो गई है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। पहला ओवर मेडन रहा।







