
जबलपुर। शहर के नजदीक शारदा नगर बरेला में एक बेकाबू ट्रक चाय की दुकान और घर में घुस गया, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक बहुत ही तेज रफ्तार में था, तभी ड्राइवर संतुलन खो बैठा और ट्रक सीधे सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में जा घुसा, जिससे वहां बैठे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद बरेला में आक्रोशित लोगों ने जमकर पथराव किया और पुलिस से भी मारपीट की। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है तथा स्तिथि नियंत्रण में लेने की कोशिश की जा रही है। जिसने भी ये मंजर देखा वो सहम गया। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ शव ट्रक के अंदर ही दबे हुए थे, जिन्हें निकाला जा रहा है। उधर आस-पास के गांवों के लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई है।
पूरे बरेला में इस घटना के बाद कई वाहनों को हंगामा करते लोगो ने आग भी लगा दी,बताया जाता है कि यह घटना बरेला के प्रसिद्ध शारदा मंदिर के सामने घटित हुई।
स्थानीय लोगो के मुताबिक पहले भी इस तरह की घटनाएं यहाँ घट चुकी हैं लेकिन भारी वाहनों पर कोई लगाम नही लगी।