Latest

नन्हे सनशाइनर्स के स्कूल आकर खिले चेहरे…..

कटनी। नगरनिगम समीप राय-बाड़ा स्थित सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में आज 10 मार्च 2024 नए सत्र में स्कूल आरंभ हुए। बच्चे स्कूल आकार बहुत खुश नज़र आए। बच्चो का स्वागत विशेष प्रार्थना व वेलकम सोंग के द्वारा किया गया। आज सभी बच्चों ने मिलकर पेंटिंग डांसिंग एक्टिविटी का बहुत आनंद लिया साथ ही सभी टीचर्स ने बच्चों का स्वागत ग्रीटिंग कार्ड या चॉकलेट के साथ किया इसे सभी बच्चों ने बहुत खुश किया बच्चों ने नए सत्र का पहला दिन एक्सरसाइज, डांस, योगा,ओरल वर्क व रिविजन के साथ व्यतीत किया। छात्रों को मस्ती के साथ कई नई चीज सीखने का मौका मिला और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। सभी एक्टिविटीज करते हुए बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए। नए सेशन के फर्स्ट डे बच्चे अपनी नई क्लास व नई टीचर से मिलकर बहुत खुश दिखाई दिए। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की शिक्षिकाओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलता से शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button