katniमध्यप्रदेश

आओ मिलकर हाथ बढ़ाए, व्यर्थ बह जल उसे बचाएं,जल संचय हेतु जन अभियान परिषद की अभिनव पहल

आओ मिलकर हाथ बढ़ाए,
व्यर्थ बह जल उसे बचाएं,जल संचय हेतु जन अभियान परिषद की अभिनव पह

कटनी- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद
भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे जलसंचय अभियान के अंतर्गत कटनी जिले के सभी 6 विकासखंडों में भी में प्रति सेक्टर 5-5 बोरी बंधान बनाने का लक्ष्य लिया गया, जिसमें सेक्टर स्तर पर कार्यरत नवांकुर संस्थाओं के द्वारा जल संचय को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ छोटी नदियों, नालों में बह रहे वर्षा जल को रोकने के लिए जन भागीदारी से बोरी बंधान बनाए जा रहे हैं, जल संचय के इस अभियान में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़ी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम के परामर्शदाता और अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम वासियों द्वारा विशेष सहभागिता की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बरसात के बाद नदियों और नालों का पानी बहकर बड़ी नदियों के माध्यम से सीधे समुद्र में चला जाता है, जो आमजन के उपयोग में नहीं आ पाता है ,अतः उस बह रहे पानी को बोरी बंधान और बोल्डर बंधान के माध्यम से रोक कर पशु पक्षियों के पीने , आसपास की कृषि भूमि में सिंचित करने के लिए सुरक्षित बचाते हुए अधिकतम वर्षा जल को जमीन के नीचे भेज कर जल स्तर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 4 पहाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ी के ग्राम सुनहरी की सुनहरी नदी में जन भागीदारी से 50 बोरियों का बोरी बंधान बनाया गया। यह अभियान निरंतर जारी है। बोरी बनाने के इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल , विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, नवांकुर संस्था मंथन समाज विकास समिति बंडा के सेक्टर प्रभारी हीरामणि हल्दकार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति टेढ़ी के अध्यक्ष धनेश सिंह लुनिया, सचिव कृष्ण कुमार लूनिया ग्राम पंचायत टेढ़ी के रोजगार सहायक बारेलाल चौधरी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में अध्यनरत छात्र मदन बहादुर सिंह ,प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं ग्राम वासियों की विशेष सहभागिता रही। बोरी बंधान के पश्चात सभी सहभागिता करने वाले सदस्यों एवं ग्राम वासियों को जल संचय हेतु शपथ दिलाई गई।

Back to top button