Health

आइए जानते हैं जिम में लोग करते हैं ये कॉमन गलतियां

1. बहुत अधिक कसरत करन

कसरत करते समय एक साथ बहुत अधिक या बहुत देर तक कसरत करने से बचें। अपने शरीर को अचानक से इतनी अधिक मेहनत कराने से आपको गम्भीर इंजरी हो सकती है।

2. ट्रेनर की मदद ना लेना

पैसे बचाने और ओवरऑन्फिडेंस की वजह से कई लोग जिम में बिना ट्रेनर की मदद के ही एक्सरसाइज करने लगते हैं। लेकिन इस तरह खुद से ही एक्सरसाइज करने से आपको बहुत अधिक नुकसान हो सकता है। खासकर वेट ट्रेनिंग जैसी एक्सरसाइज करते समय लोग अक्सर जरूरत से अधिक वजन उठा लेते हैं जिससे उन्हें चोट लग जाती है।

आइए जानते हैं जिम में लोग करते हैं ये कॉमन गलतियां

3. वार्म अप नहीं करना

जिम में वर्कआउट करने से पहले वॉर्मअप करना जरूरी है। लेकिन, सुबह घर से सीधे जिम जाकर कसरत करने की आदत कई लोगों में देखी जाती है। ऐसा करने से इंटर्नल चोट लगने और क्रैम्प्स का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए एक्सरसाइज करने से पहले वॉर्म अप करना चाहिए।

6GB+256GB स्टोरेज के साथ launch हुआ प्रीमियम फीचर्स वाला Samsung M53 5G smartphone

4. गलत पोस्चर में वर्कआउट करना

एक्सरसाइज करते समय लोगों को अपने पोस्चर का ध्यान रखें। पीठ, हाथ-पैर और गर्दन को सही स्थिति में रखें और शरीर के किसी भी हिस्से पर प्रेशर देते समय ध्यान रखें कि आपको उससे कोई नुकसान ना हो। अपने ट्रेनर की मदद से आप खुद का पोस्चर ठीक कर सकते हैं।

Back to top button