
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत हीरापुर कौडिय़ां से बडख़ेरा के बीच कल मंगलवार की देरशाम सराफा कारोबारी के साथ हुई लगभग साढ़े पांच लाख की लूट के मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर अब तक उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है। यह बात और है कि पुलिस आरोपियों का सुराग लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि ग्राम हीरापुर कौडिय़ा निवासी 60 वर्षीय सराफा कारोबारी कृष्ण कुमार सोनी कल मंगलवार की देरशाम लगभग 7 बजे दुकान बंद कर जब वापस घर लौट रहा था। उसीदौरान हीरापुर कौडिय़ा से बडख़ेरा के बीच दो बाइक में सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने कृष्ण कुमार सोनी का रास्ता रोका और घातक हथियारों की नोक पर उसका बैग छीनकर चंपत हो गए। बैग में 2 लाख रूपए नगद, सोने चांदी के जेवर सहित लगभग साढ़े पांच लाख रूपए का सामान रखा हुआ था। वारदात के बाद सराफा कारोबारी पहले घर तथा बाद में वहां से शिकायत लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने सराफा कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध लूट का मामला धारा 392 के तहत दर्ज किया और उनकी तलाश में जुट गई। बताया जाता है कि बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है तथा पुलिस वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है। उधर वारदात के बाद से इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों में भय व दहशत का माहौल है। राहगीरों का कहना है कि पुलिस इस मार्ग पर कभी गश्त नहीं करती तथा यह सूनसान मार्ग शराबियों व बदमाशों की सुरक्षित शरणस्थली बना हुआ है।