देश में जल्द होगी launch टनाटन फीचर्स और मजबूत इंजन वाली Maruti Suzuki XL7 Car
देश में जल्द होगी launch टनाटन फीचर्स और मजबूत इंजन वाली Maruti Suzuki XL7 Car बताया जा रहा की अब देश में MPV सेगमेंट में मारुति ने एक नया मॉडल को launch किया।लेकिन इसमें कई ऐसे प्रीमियम एलिमेंट्स शामिल होंगे जो इसे एक अलग ही पहचान देंगे।यदि आप एक ऐसी फैमिली कार की तलाश में हो जिसमें स्पेस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो, तो यह MPV आपके लिए एक शानदार ऑप्शन भी दिया जायेगा।
Maruti Suzuki XL7 कार फीचर्स
Maruti Suzuki XL7 Car के स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी फीचर्स मिलेंगे।जो कुछ प्रतियोगियों की और से इसमें छह एयरबैग्स नहीं लेकिन बुनियादी सुरक्षा के सभी मानक इसमें मौजूद होंगे।जिसके मुताबित रिवर्स कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Maruti Suzuki XL7 कार इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki XL7 Car के धांसू इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन शहर और हाइवे दोनों पर अच्छा प्रदर्शन देगी।ये इंजन 103 हॉर्सपावर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में पूरी और से सफल होगी।ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आप्सन में उपलब्ध होगी जो अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल के लोगों के लिए मुफीद है।जिसमे आपको 18–20km /लीटर का माइलेज दिया जायेगा।जो ऑटोमैटिक वेरिएंट 16–18 किमी/लीटर तक चलता है। 45 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लॉन्ग ट्रैवल के लिए भी उपयुक्त होगा।
Maruti Suzuki XL7 कार कीमत
Maruti Suzuki XL7 Car के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 13.5 लाख बताई जा रही।देश में जल्द होगी launch टनाटन फीचर्स और मजबूत इंजन वाली Maruti Suzuki XL7 Car








