#Ladli Behna

Ladli behna yojna update : फिर आ रही 10 तारीख, सरकार जल्द खाते में ट्रांसफर करेगी 1250 रुपये, पढ़ें खबर

भोपाल, मध्य प्रदेश : अगर आप मध्य प्रदेश की वह महिला हैं, जिनकी आयु 21 से 60 साल के बीच में है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने ‘लाड़ली बहन योजना’ के तहत आपके खाते में हर महिना 1250 रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। Ladli behna yojna update

इस बड़े फैसले से राज्य की लाखों महिलाएं लाभान्वित होंगी। यह स्कीम महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। Ladli behna yojna update

अधिकारियों के अनुसार, सितंबर में 1000 रुपये की चौथी किस्त दी जाएगी। लेकिन अक्टूबर से, सरकार इस राशि में 250 रुपये की वृद्धि कर देगी। मतलब अक्टूबर से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपया आया करेगा। Ladli behna yojna

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वृद्धि को राज्य की बहनों को दिए जा रहे एक राखी ‘उपहार’ के रूप में परिभाषित किया है। Ladli behna yojna

screenshot 20230908 131633 chrome2269848569336344207
Ladli behna yojna update : फिर आ रही 10 तारीख, सरकार जल्द खाते में ट्रांसफर करेगी 1250 रुपये, पढ़ें खबर 2

Back to top button