Ladli Behna Yojana 6 दिन लाडली बहना के फार्म भरने या ekyc जैसे कामों पर रहेगा ब्रेक, नोट कर लें तारीख
Ladli Behna Yojana लाडली बहना योजना के अंतर्गत चल रहे ऑनलाइन कार्य मे रुकावट आने वाली है। हालांकि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं पर 6 दिन लाडली बहना के फार्म भरने या ekyc जैसे कामों पर ब्रेक लगेगा। इसके लिए पहले से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल लाडली बहना योजना के तहत अलग अलग दिनों में यह काम बंद रहेगा। 9 अप्रैल को पहले ही अवकाश होने से फार्म सबमिट करने का कार्य बंद था अब 5 अलग अलग दिन यह काम बंद रहेगा जिसकी सभी महिलाओं को जानकारी आवश्यक है।
इन दिनों में बंद रहेगा लाडली बहना योजना का काम
जिन दिनों में यह काम बंद रहेगा उनमें 9 अप्रैल रविवार, 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती व वैसाखी, 16 अप्रैल रविवार, 22 को अक्षय तृतीय और ईद-उल-फितर, 23 एवं 30 अप्रैल को रविवार है। जिन जिलों में इंटरनेट की समस्या आ रही है वहां महिलाओं को अन्य जगह ले जाना होता है। ऐसी जगहों से महिलाओं को कनेक्टिविटी क्षेत्र में लाकर आवेदन पंजीयन का काम इस माह के प्रत्येक शनिवार को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके लिए पोर्टल चालू रहेंगे।