मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: BTS वीडियो में OG कास्ट की वापसी- तुलसी फिर आपके आंगन में खिलने आ रही है!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: BTS वीडियो में OG कास्ट की वापसी- तुलसी फिर आपके आंगन में खिलने आ रही है!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: BTS वीडियो में OG कास्ट की वापसी- तुलसी फिर आपके आंगन में खिलने आ रही है। टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) अपने नए अंदाज में फिर से 29 जुलाई से लौट रहा है. शो के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इस सीरियल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब हाल ही में शो का नया बीटीएस प्रोमो सामने आया है. मेकर्स ने इसमें दूसरे सीजन के सभी स्टारकास्ट की एक झलक फैंस के साथ शेयर कर दिया है।

मेकर्स ने शेयर किया शो का बीटीएस वीडियो

सामने आए प्रोमो में हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, केतकी दवे, कामलिका गुहा जैसे कई पुराने कलाकार की झलक देखने को मिल रही है. वहीं प्रोमो में शक्ति आनंद कहते नजर आ रहे हैं कि मैं तैयार हूं, पर उनके आसपास कोई दिखाई नहीं दे रहा होता, जिससे शो की नई कहानी को लेकर फैंस में काफी एक्साइट्मेंट बढ़ गई है।

बता दें कि इस प्रोमो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे ये शो बस एक विकेंड के लिए बंद था. शनिवार और रविवार के बाद फिर से उसके आगे का एपिसोड देखने को मिलने वाला है. हितेन और गौरी ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन दोनों की लाइफ में पति और पत्नी हैं. दोनों इस सीरियल में पहले भी पति और पत्नी का किरदार निभा चुके हैं और अब फिर से शो में नजर आने वाले है।

कब से टेलीकास्ट होगा शो

बता दें कि शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) अपने नए अंदाज में लौट रहा है. इसके सीजन 2 की शुरुआत 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे से होने वाली है. साथ ही इस शो को ओटीटी प्लेटफऑर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के मेकर्स ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, पूरे स्टारकास्ट की दिख रही झलक …
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के मेकर्स ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, पूरे स्टारकास्ट की दिख रही झलक …

 

 

 

 

 

Back to top button