धारदार चाकू के साथ दो कुख्यात अपराधी को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

धारदार चाकू के साथ दो कुख्यात अपराधी को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्ता
कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा समाज को भय मुक्त एवं निर्बाध जीवन यापन का वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व मे रात्रि में कुठला पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान दो आदतन अपराधी धारदार चाकू लिये थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थान ट्रांसपोर्ट नगर एवं इन्द्रानगर बायपास यात्री प्रतिक्षालय में मिले आरोपी रवि यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 33 वर्ष निवासी कैलवारा फाटक थाना कोतवाली कटनी एवं दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा पिता लल्लू लाल कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी नदी पार कैलवारा फाटक थाना कोतवाली कटनी के कब्जे से धारदार चाकू को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । इन आरोपियों के स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी थे ।
आरोपी रवि यादव के विरुद्ध पूर्व से जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, आर्म्स एक्ट, छेड़खानी, लूट सहित अन्य धाराओं के कुल 21 अपराध पंजीबद्ध है दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा के विरुद्ध पूर्व से जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, आर्म्स एक्ट, छेड़खानी, लूट, चोरी सहित अन्य धाराओं के कुल 25 अपराध पंजीबद्ध है ।
गिरफ्तार आरोपी में रवि यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 33 वर्ष निवासी कैलवारा फाटक थाना कोतवाली कटनी ,दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा पिता लल्लू लाल कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी नदी पार कैलवारा फाटक थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया जिनसे
दो नग धारदार चाकू जप्त हुए है
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक अजय यादव, सुनील पाण्डेय, आरक्षक सतेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही है ।







