LatestFEATUREDSportsमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Kranti Gaur: एमपी की बेटी का जलवा, क्रांति गौड़ ने 6 विकेट लेकर भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत; सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

Kranti Gaur: एमपी की बेटी का जलवा, क्रांति गौड़ ने 6 विकेट लेकर भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत; सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

Kranti Gaur: एमपी की बेटी का जलवा, क्रांति गौड़ ने 6 विकेट लेकर भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत; सीएम मोहन यादव ने दी बधाई। भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे महिला वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए, जिससे भारत ने 13 रन से जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

भारत की विमेंस टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड को 13 रनों से हरा दिया। चेस्टर ले स्ट्रीट में हुए इस मैच में जीत के साथ ही टीम ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली। भारत की इस जीत में एमपी की क्रांति गौड़ की अहम भूमिका रही।

उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट झटके। 21 साल की क्रांति गौड़ की तेज और धारदार बालिंग के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम बिखर गई। उन्होंने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट किया और बाद में भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किलें खड़ी कीं। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ का कैरियर का यह पांचवां वनडे मैच था। उनके शानदार प्रदर्शन पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है।

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने दी बधाई

उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट झटके। 21 साल की क्रांति गौड़ की तेज और धारदार बालिंग के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम बिखर गई। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने दी बधाई दी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 318 रन बनाए। मनप्रीत कौर ने शानदार 102 रन बनाए। 319 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके जोरदार प्रदर्शन के बल पर निर्णायक वनडे में जीतकर भारत ने सीरीज भी जीत ली।

छतरपुर के छोटे से कस्बे घुवारा की रहनेवाली

क्रांति गौड़ छतरपुर के छोटे से कस्बे घुवारा की रहनेवाली हैं। उनके पिता मुन्ना सिंह पुलिस में आरक्षक हैं। क्रांति ने केवल 3 माह पहले ही वन डे इंटरनेशनल में पदार्पण किया। श्रीलंका के कोलंबो में महिला त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में क्रांति ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में दो अहम विकेट झटक लिए थे।

Back to top button