San Fermín Festival: रोमांच, परंपरा और खतरे से भरा त्योहार, तस्वीरों में जानिए इसकी पूरी कहानी
San Fermín Festival: रोमांच, परंपरा और खतरे से भरा त्योहार, तस्वीरों में जानिए इसकी पूरी कहानी

San Fermín Festival: रोमांच, परंपरा और खतरे से भरा त्योहार, तस्वीरों में जानिए इसकी पूरी कहानी। सैन फर्मिन फेस्टिवल स्पेन के नवारे के पैम्प्लोना शहर में हर साल 6 से 14 जुलाई तक मनाया जाता है. यह वहां का बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय फेस्टिवल है. जिसको लोग बहुत ही एंजॉय करते हैं. आइए जानते हैं इस फेस्टिवल के बारे में

सैन फर्मिन फेस्टिवल को “फिएस्टस डी सैन फर्मिन” या “सैनफरमाइन्स” के नाम से भी जाना जाता है. यह हर साल 6 से 14 जुलाई तक मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत चल समारोह और आतिशबाजी से की जाती है. सभी लोग साथ मिलकर इसे बहुत एंजॉय करते हैं।

इस फेस्टिवल का प्रसिद्ध हिस्सा बुल रेस है. इसमें शहर की निर्धारित मार्ग पर बैलों को दौड़ाया जाता है. इसके बाद शाम में बुल फाइट होती है. इसके कारण ये फेस्टिवल दुनियाभर में बहुत प्रसिद्ध है. यहां मौजूद सभी लोग इस एंजॉय करते हैं।

इस फेस्टिवल को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान लोग गाने गाते हैं और डांस करते हैं. इसके साथ ही लोकगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस दौरान आमतौर पर सफेद और लाल रंग के कपड़े पहनते हैं।

इसकी शुरुआत सौ साल पहले हुई थी. तभी से लेकर अब तक इस फेस्टिवल को बहुत ही धूमधाम से बनाया जाता है. हर साल इस फेस्टिवल को लोग बहुत एंजॉय करते हैं. यह उत्सव शहर के संरक्षक संत, सेंट फर्मिन के सम्मान में मनाया जाता है।
इसके साथ ही रात 14 जुलाई की आधी रात में फेस्टिवल का समापन मोमबत्तियां जलाकर और “पोबरे दे मी” गीत गाकर किया जाता है. शहर के मेयर उत्सव का समापन करते हैं. स्थानीय बैंड द्वारा गीत बजाए जाते हैं और लाल रुमाल हटाते हैं, इसके बाद सिटी हॉल में आतिशबाजी का प्रदर्शन होता है।