katniमध्यप्रदेश

युवक पर चाकू से हमला रीठी के मुहास की घटना, पुलिस घायल को लेकर पहुँची जिला अस्पताल

युवक पर चाकू से हमला रीठी के मुहास की घटना, पुलिस घायल को लेकर पहुँची जिला अस्पता

कटनी। जिले के रीठी थाना अंतर्गत मुहास गाँव ककरहाई रोड पर अज्ञात युवको द्वारा एक युवक पर चाकुओं से प्रहार कर दिया। और घटनास्थल से भाग निकले जानकारी के अनुसार मुहास गाँव निवासी राहुल पिता मंत्री बर्मन 35 वर्ष गंभीर अवस्था युवक देर तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल कटनी लाया गया। बताया जा रहा युवक पर हमलावरो इस कदर चाकू से वार किया कि उसकी अतड़िया तक बाहर आ गई। गंभीर अवस्था में युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Back to top button