
अरुणाचल प्रदेश में जलप्रकोप- हैंगिंग ब्रिज पार करते शख्स का खतरनाक वीडियो, किरेन रिजिजू ने किया शेयर, देश के अधिकतर राज्यों में मूसलाधार बारिश की वजह से कहर बरस रहा है. मणिपुर, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हालात बहुत नाजुक हैं. इन राज्यों में पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है. अधिकतर राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ वाले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन बचाव अभियान भी चला रहा है
अरुणाचल प्रदेश में जलप्रकोप- हैंगिंग ब्रिज पार करते शख्स का खतरनाक वीडियो, किरेन रिजिजू ने किया शेयर
Sikkim Landslide: सिक्किम: लैंडस्लाइड में 3 जवान शहीद, 9 लापता- रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती, आप लोग अपने घर में ही रहें. बारिश की वजह से आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार आपकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अरुणाचल प्रदेश में इस बार सबसे भारी मानसून बारिश हुई है.
किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भयावह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अंजॉजिले में एक व्यक्ति हैंगिंग ब्रिज पार कर रहा था. वीडियो को शेयर करते हुए मंत्री ने लिखा कि अरुणाचल प्रदेश में दुनिया भर से सबसे ज्यादा मानसून बारिश हुई है. मुझे यह वीडियो मिला है, जिसमें एक व्यक्ति भारत, चीन और म्यांमार सीमा के त्रिकोणीय जंक्शन के पास अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में पारंपरिक हैंगिंग ब्रिज पार कर रहा है. कृपया सावधान और सुरक्षित रहें. सरकार आपको आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.
मुआवजा देने की की घोषणा
राज्य में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ की जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिस वजह से राज्य के कई नागरिकों की मौत हो गई हैं. राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य भर में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से मरने वालों लोगों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. सीएम पेमा खांडू ने मौतों को लेकर शोक व्यक्त किया और कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील कर कहा कि आप लोग सतर्क रहें और बिना किसी वजह से बाहर जाने से बचें
अरुणाचल प्रदेश में 9 लोगों की मौत
राज्य में 29 मई से लगातार भारी बारिश हो रही है. वहीं कुछ जगह भूस्खलन होने की वजह से राज्य के कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. जिस वजह से शुक्रवार रात 9 लोगों की मौत हो गई. तेज बारिश की वजह से नेशनल हाईवे 13 पर एक पर एक गाड़ी बह गई. गाड़ी में 2 परिवारों के 7 लोग मौजूद थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. सरकार राज्य स्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है.
राज्यों की हालत गंभीर
पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से स्थिति बहुत गंभीर है. मणिपुर में करीब 48 घंटों से लगातार बारिश होने की वजह से वहां की नदियां उफान पर है. जिस वजह से मणिपुर में कई जगहों पर इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं. वहीं दुसरी तरफ असम में भी स्थिति खराब है. यहां के कई जिलों में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है. मेघालय में भी बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई