अजब गजबFEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

King Kobra: सांपों का दोस्त बना शिकार, कोबरा के डसने से मुरलीवाले हौसला की हालत गंभीर — देशभर से दुआएं

King Kobra: सांपों का दोस्त बना शिकार, कोबरा के डसने से मुरलीवाले हौसला की हालत गंभीर — देशभर से दुआएं

King Kobra: सांपों का दोस्त बना शिकार, कोबरा के डसने से मुरलीवाले हौसला की हालत गंभीर — देशभर से दुआएं। जौनपुर के रहने वाले मशहूर सर्प विशेषज्ञ मुरलीवाले हौसला को बीते दिनों सांप ने काट लिया। यह घटना तब हुई जब वह एक जहरीले सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

king kobra

King Kobra: सांपों का दोस्त बना शिकार, कोबरा के डसने से मुरलीवाले हौसला की हालत गंभीर — देशभर से दुआएं

स्नेक कैचर मुरलीवाले हौसला ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। उनके फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया गया जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक सांप ने उन्हें डस लिया है। हालांकि, वह अब खतरे से बाहर है।

मुरलीवाले हौसला को एक कोबरा सांप ने काटा’

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई उनके प्रशंसकों ने मुरलीवाले हौसला के लिए प्रार्थना करना शुरु कर दिया। घटना तीन जून की बताई जा रही है जब उनके अकाउंट पर एक वीडियो के साथ यह जानकारी मिली कि मुरलीवाले हौसला को एक कोबरा सांप ने काट लिया है। उनके इस पोस्ट पर करीब 13 लाख लोगों ने देखा और एक लाख से अधिक लोगों ने रिएक्ट किया है।

kobra ajagar

खतरे से बाहर है मुरलीवाले हौसला

वहीं, आज यानी 4 जून को एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी गई कि मुरलीवाले हौसला अब खतरे से बाहर है और जल्द ही वह लोगों के सामने आएंगे। साथ ही कई तस्वीरें भी जारी की गई है जिसमें से एक में मुरलीवाले हौसला थंब्स अप का साइन बनाए हुए है। पोस्ट में मुरलीवाले हौसला में लिखा है, ‘दोस्तों आप लोगों की दुआ और आशीर्वाद से मुरलीवाले हौसला जी खतरे से बाहर है पूरी तरह’।

सोशल मीडिया पर फेमस है मुरलीवाले हौसला

बता दें कि मुरलीवाले हौसला एक फेमस सोशल मीडिया क्रिएटर है। वह अपने वीडियो में कई तरह के सांप को पकड़कर उनका रेस्क्यू करते है। आस-पास के जिले और राज्यों में भी उन्हें सांप पकड़ने के लिए बुलाया जाता है। उनके फेसबुक पर साढ़े पांच मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। उनके वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि कैसे वह सांपो को रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ देते है।

viral photo kobra

King Kobra: सांपों का दोस्त बना शिकार, कोबरा के डसने से मुरलीवाले हौसला की हालत गंभीर — देशभर से दुआएं

King Kobra: सांपों का दोस्त बना शिकार, कोबरा के डसने से मुरलीवाले हौसला की हालत गंभीर — देशभर से दुआएं
King Kobra: सांपों का दोस्त बना शिकार, कोबरा के डसने से मुरलीवाले हौसला की हालत गंभीर — देशभर से दुआएं

Back to top button