अपराधियों में नहीं खाकी का खौफ, बात-बात पर पानी की तरह बह रहा खून, माधवनगर में चाकूओं से गोदकर युवक की नृशंस हत्या, तीन संदिग्ध पुलिस की हिरासत में

कटनी(YASHBHARAT.COM) । शहर में अपराधी बेखौफ हैं तथा उनमें खाकी का खौफ नाममात्र भी नहीं रह गया है। मामली विवाद पर पानी की तरह खून बह रहा है। पिछले दो तीन माह में ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई है लेकिन किसी भी थाना प्रभारी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं जबकि पहले थाना क्षेत्र में एक हत्या होने पर थाना प्रभारी को हटा दिया जाता था लेकिन कटनी में एक साथ तीन लोगों की हत्या होने पर भी थाना प्रभारी का वरिष्ठ अधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ पाए। जिसके कारण पूरे जिले में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकि है। बहरहाल माधवनगर थाना अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर की राबर्ट लाइन में शनिवार व रविवार की दरम्यानीरात लगभग साढ़े 12 बजे एक युवक की चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। मामूली सी कहा सुनी में उपजे विवाद के बाद तीन बदमाशों ने युवक को चाकू से गोद डाला। घटना के बाद उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बात भी सामने आई है कि जिन तीनों बदमाशों ने युवक की चाकू से गोद कर हत्या की वे पहले भी जघन्य वारदात को अंजाम दे चुके हैं। मृतक की पहचान रॉबर्ट लाइन निवासी 25 वर्षीय गागा उर्फ गगन पिता कालू राम बजाज के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों सिविल लाइन निवासी 24 वर्षीय अभय दुबे, 21 वर्षीय साहिल वाधवानी एवं आशीष उर्फ भूरा उर्फ प्रेम तिवारी को हिरासत में लिया है। जिनमें एक निगरानी शुदा बदमाश भी बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में मुख्य आरोपी के रूप में अभय दुबे का नाम सामने आया है। पुलिस के अनुसार मृतक गगन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी गत दिवस प्रतिमा विसर्जन देखने माधवनगर गए थे, जहां पर मामूली सी बात को लेकर उनकी कहा सुनी गगन उर्फ गागा से हो गई। जरा सी बात को लेकर उपजे विवाद में तीनों बदमाशों ने चाकुओं से दनादन गगन के ऊपर वार कर दिया। कमर के नीचे किए गए वार के कारण गगन का रक्त अत्यधिक बह गया जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ऊधर पीएम के बाद शव मिलने पर परिजन व आक्रोशित क्षेत्रवासी शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों और लोगों का आक्रोश शांत हुआ।