महापौर एवं निगमायुक्त के निर्देश पर शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न प्वाइंटों में अलाव व्यवस्था प्रारंभ

महापौर एवं निगमायुक्त के निर्देश पर शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न प्वाइंटों में अलाव व्यवस्था प्रारं
समय से अलाव व्यवस्था प्रारंभ किये जाने की, नागरिक गण कर रहे प्रशंसा
कटनी – शीत ऋतु के दौरान जरूरतमंद नागरिकों को ठंड से बचाव हेतु निगम प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष विभिनन स्थलों मंे अलाव की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष शीत ऋतु की शुरुआत होते ही नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अलाव हेतु लकडियों की व्यवस्था रविवार रात्रि से प्रारंभ की गई। जनहित से जुडी इस व्यवस्था को समय से चालू करनें को लेकर नागरिकों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशांसा की जा रही है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश के बाद संबंधित विभाग की टीमें फील्ड में सक्रिय होकर अलाव स्थलों की पहचान, लकड़ी की उपलब्धता तथा वितरण प्रबंध आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिसके परिणाम स्वरूप रविवार 16 नवंबर की शाम नगर के विभिन्न स्थलों रैन बसेरा, बस स्टैंड परिसर, शासकीय जिला चिकित्सालय सहित नगर के विभिन्न रेलवे स्टेशन के बाहर शीत लहर से बचाव के लिए अलाव हेतु जलाऊ लकड़ियों उपलब्ध कराई गईं।
तदाशय की जानकारी देते हुए निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बताया कि शीतलहर से नगर में किसी भी तरह की जनहानि न होवे इस बात को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल ही अलाव व्यवस्था जारी की जाकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें व नियमित रूप से अलाव हेतु लकडी की व्यवस्था करावें। यह व्यवस्था आगामी दिनों में और भी व्यापार की जाएगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि अलाव स्थल पर स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।







