katniLatestमध्यप्रदेश

रक्षाबंधन से पहले बहनों से छिना इकलौता भाई, कटनी क़े युवक का कटंगी निदान वॉटरफॉल में डूबने से मौत

कटनी क़े युवक का कटंगी निदान वॉटरफॉल में बहे युवक का शव मिला

कटनी। रक्षाबंधन से पहले बहनों से छिना इकलौता भाई, कटनी क़े युवक का कटंगी निदान वॉटरफॉल में डूबने से मौत की दर्दनाक घटना घटी है।

आपको बता दें कि कटंगी के निदान वॉटरफॉल में कल जो हादसा हुआ था । जिसमे कटनी से 10 दोस्त निदान वॉटरफॉल घूमने के लिए आये हुए थे जिसमें से एक गोपी ठाकुर था। जो कि नहाने के लिए गया तो वापस नहीं आया। कल से SDRF और POLICE की टीम द्वारा तलाश जा रही थी आज सुबह लड़के के शव का पता चल पाया।  युवक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

2 बहनों के बीच एकलौता भाई था गोपी ठाकुर

रक्षाबंधन आने के पहले ही बहनों से भाई छिन गया। जानकारों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर बहुत सावधानी से जाएं जहां  पानी वाले स्थान हैं। ऐसे स्थानों में में बहुत काई लगी रहती है जिसमें धोके से पर फिसला और बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस तरह के स्थानों में बहुत सतर्कता के साथ जाना चाहिए।

Back to top button