Katni Youth यूथ कटनी युवा महोत्सव 2024 का भव्य शुभारंभ
Katni- Youth कटनी युवा महोत्सव 2024 का भव्य शुभारंभ

Katni- Youth यूथ कटनी युवा महोत्सव का शुभारंभ विगत दिवस सी.पी.ए पब्लिक स्कूल विश्राम बाबा कलेक्ट्रेट के सामने किया गया जिसमें बहुत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
संस्था की संचालक श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल के अलावा शासकीय गर्ल्स कॉलेज, बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजक ग्रुप में श्रीमती सीमा लहरिया, श्रीमती मोहनी सोनी, श्रीमती शोभा राय, श्रीमती नीना मैनी, श्रीमती मेनका कंथारिया का विशेष सहयोग रहा।
फैंसी ड्रेस में
१. पहला स्थान बार्डस्ले स्कूल की कुमारी सृष्टि वर्मा को प्राप्त हुआ ।
२. द्वितीय स्थान सी.पी.ए स्कूल की कुमारी छवि नायक को प्राप्त हुआ ।
३. तृतीय स्थान कुमारी सुरुचि प्यासी को प्राप्त हुआ ।
४. शिव पांडे को कॉन्सोलेशन प्राइज प्राप्त हुआ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में श्रीमती दीपिका शर्मा, श्रीमती अनुराधा सराओगी एवं श्रीमती प्रीति परोहा निर्णायक रही।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्रीमती पूनम बसरानी, श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता, श्रीमती आरती शिवहरे एवं श्रीमती रेखा सोनी आयोजक समूह में रही।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में
१. सी.पी.ए स्कूल के ओम तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
२. सी.पी.ए स्कूल के गणेश कुशवाहा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
३. सी.पी.ए स्कूल के सिद्धार्थ पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में श्रीमती हंसा खंडेलवाल एवं श्रीमती रुचिका कोटक का निर्णायक रूप में सहयोग रहा।
इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में आयोजक ग्रुप में श्रीमती मंजुला गुप्ता, श्रीमती आशा तरानी, श्रीमती नीलिमा असोदिया एवं सुश्री पायल तरानी का सहयोग आयोजक ग्रुप के रूप में रहा।
चित्रकला प्रतियोगिता में सी.पी.ए स्कूल के
१. ऐश्वर्या बर्मन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
२. आशी चौबे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।
३. गीत पोपटानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक रूप में श्रीमती प्रभा साहू, श्रीमति श्रुति सांघी एवं श्रीमती सीमा नाहर का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती अनुपमा सिंह, श्रीमती शांभवी श्रीवास्तव और श्रीमती अर्चना पुरवार ने सफलतापूर्वक किया। संचालन श्रीमती नीतू गुप्ता एवं श्रीमती दीपाली गुप्ता द्वारा किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक श्री विशाल टहलरामानी मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य श्रीमती नंदिनी सिंह विशिष्ट अतिथि रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती सर्जना कंदेले, श्रीमती सीमू गांधी, श्रीमती शालिनी सोनी, श्रीमती सपना सोनी, श्रीमती साधना जैन, श्रीमती किरण कुदरहा, श्रीमती शोभना खंपरिया का विशेष सहयोग रहा।
यूथ कटनी का आगामी कार्यक्रम 3 सितंबर को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नई बस्ती में आयोजित किया जा रहा है जिसमें राखी बनाओ प्रतियोगिता, रंगोली सजाओ प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता एवं चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।