katniLatest

Katni: सिंधी कॉन्सिल वुमन्स ग्रुप ने दी बाढ़ पीड़ितों क़ो राहत सामग्री

कटनी। पिछले कई दिनों की वर्षा ने बहुत सारे गांवों को टापू बना दिया है। गांव के गांव बह गए हैं ,लोगो के मकान तबाह हो गए हैं ।लोग सड़कों पर आ गए हैं। हर तरफ। तबाही का मंजर दिख रहा है ढीमरखेड़ा ,रैपुरा,क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की मदद हेतु कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा के आवहान पर इस प्राकृतिक प्राकृतिक आपदा की घड़ी में सभी से सहयोग की अपील की। आज सिंधी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा भी आपदा की इस घड़ी में आगे बढ़कर यथा संभव मदद का प्रयास किया गया। संस्था द्वारा गांव वासियों को खाद्य सामग्री एवं रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गई। जिनमे 80 किलो आटा ,35 किलो चावल,32 किलो दाल, 9 किलो शक्कर, 5 किलो चाय पत्ती, 4 डजन बिस्किट ,6 किलो नमक, 4 किलो धनिया पाउडर, 1 किलो जीरा ,1 किलो मिर्च, एक सर्फ की बोरी, खाने के बर्तन ,6 पैकेट सेवइयां ,कंबल और पांच बंडल पुराने कपड़े, थैले इत्यादि प्रदान किए गए ।एसडीएम द्वारा संस्था के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद दिया गया एवं उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की सभी ने प्रशंसा की।

Back to top button