कटनी पुलिस का नेचर स्कूल में भव्य साइबर सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता अभियान 650 छात्र-छात्राओं को किया गया साइबर व कानूनी रूप से जागरूक

कटनी पुलिस का नेचर स्कूल में भव्य साइबर सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता अभियान 650 छात्र-छात्राओं को किया गया साइबर व कानूनी रूप से जागरू
कटनी। डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी एवं नाबालिगों से जुड़े कानूनी जोखिमों के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु कटनी पुलिस द्वारा एक सशक्त, सकारात्मक एवं प्रेरणादायी पहल की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, भा.पु.से. के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में नेचर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य साइबर सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर (साइबर सेल एवं कंट्रोल रूम प्रभारी), आरक्षक चंदन प्रजापति (साइबर सेल) एवं आरक्षक विपिन गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में 650 से अधिक छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं अभिभावक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण व व्यवहारिक टिप्स
छात्र-छात्राओं को सरल भाषा एवं वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि फ्रॉड कॉल, फिशिंग लिंक, फर्जी KYC, OTP एवं UPI ठगी से कैसे बचें
सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल, ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग एवं डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराधों की पहचान मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एवं सुरक्षित ऐप डाउनलोड की अनिवार्यता
सच्ची घटनाओं से प्रभावी सीख
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया एवं निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर तथा चंदन प्रजापति द्वारा वास्तविक मामलों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि किस प्रकार “लकी ड्रॉ”, “डिजिटल अरेस्ट” एवं नकली कॉल के माध्यम से ठग लोगों को भयभीत कर ठगी करते हैं।
यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि खाते से पैसा निकल जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत 1930 पर कॉल करें, ताकि गोल्डन आवर में राशि को रोका जा सके।
AI व डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्कता
डीपफेक वीडियो/ऑडियो से सावधान रहने की समझाइश
अनजान लिंक, गेम, QR कोड व संदिग्ध ऐप से दूरी बनाए रखने की अपील बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर अभिभावकों को नियमित निगरानी रखने का आग्रह
नाबालिग ड्राइविंग व POCSO एक्ट पर जागरूकता
18 वर्ष से कम उम्र में वाहन चलाने के गंभीर दुष्परिणाम एवं अभिभावकों की कानूनी जिम्मेदारी
POCSO एक्ट के अंतर्गत नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर कठोर दंड का प्रावधान
सोशल मीडिया चैट, फोटो मांगना या बहलाना भी गंभीर अपराध हो सकता है—यह स्पष्ट संदेश दिया गया
छात्रों की रचनात्मक सहभागिता
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नाट्य मंचन के माध्यम से सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव, समय की बर्बादी तथा सीमित एवं सुरक्षित उपयोग का प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने अत्यंत सराहा।
कार्यक्रम के दौरान नाबालिक बालक-बालिकाओं को मोबाइल का सावधानीपूर्वक व जिम्मेदार उपयोग करने की समझाइश दी गई।
यह बताया गया कि अज्ञानता या बहकावे में लिया गया एक गलत निर्णय भविष्य को अंधकारमय बना सकता है।
विशेष रूप से बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रेरक संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा का संदेश देते हुए कहा कि
स्मार्टफोन आपके हाथ में है, लेकिन उसकी सुरक्षा की चाबी आपकी सतर्कता में है।
एक जागरूक बच्चा पूरे परिवार को साइबर ठगी से बचा सकता है।
आइए, हम सब मिलकर कटनी को देश का सबसे साइबर-सुरक्षित जिला बनाएं। किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें — कटनी पुलिस 24×7 आपके साथ है।” कार्यक्रम के अंत में बच्चों को साइबर सुरक्षा से संबंधित पत्रिकाएँ वितरित की गईं, जिससे वे घर पर भी अध्ययन कर सकें और साइबर जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया एवं कटनी पुलिस की इस जनहितकारी पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।







