Latest

कटनी स्वास्थ्य विभाग की पहल: 150 टीबी रोगियों को पोषण युक्त फूड बॉस्केट का वितरण

कटनी स्वास्थ्य विभाग की पहल: 150 टीबी रोगियों को पोषण युक्त फूड बॉस्केट का वितरण

कटनी स्वास्थ्य विभाग की पहल: 150 टीबी रोगियों को पोषण युक्त फूड बॉस्केट का वितरण। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत खजुराहो सांसद श्री बी डी शर्मा के मुख्‍य आतिथ्‍य में मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ईलाजरत 150 टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट का वितरण किया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल, श्री पीतांबर टोपनानी, उद्योगपति श्री मनीष गेई सहित भाजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।

मुड़वारा विधायक श्री जायसवाल द्वारा वर्तमान में ईलाजरत जिले के 750 मरीजों को गोद लेते हुए प्रत्येक मरीज को 6 माह तक फूड बॉस्केट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जो मानव सेवा एवं मानव कल्याण के लिए अनुकरणीय पहल है।

कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिले के अन्य समाजसेवी संगठन, उद्योगपतियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आकर निक्षय मित्र बनते हुए ईलाजरत टी बी मरीजों को गोद लेकर उन्हें फूड बॉस्केट प्रदान करें। जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘टी बी मुक्त भारत’ संकल्प को पूर्ण किया जा सके।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र दीवान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं टी बी विभाग के सहयोगी एनजीओ संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Back to top button