Katni Ghughra water falls Accident कटनी के घुघरा वाटरफॉल में बहे दूसरे युवक का भी शव बरामद

Katni Ghughra water falls Accident दो दिन से नदी में बहे युवकों की तलाशी आज दूसरे युवक के शव मिलने के बाद समाप्त हो गई। जरा सी लापरवाही ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। बता दें कि कुठला थाना क्षेत्र के घुघरा वाॅटर फाॅल में नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से दूसरे युवक का शव भी आठ अगस्त को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान मिल गया है। इससे पहले सोमवार को एक युवक का शव मिला था।
युवकों की तलाश में पिछले तीन दिन से घुघरा वाॅटर फॅाल में सर्चिंग कराई जा रही थी। एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बड़ागांव निवासी सुदामा यादव और अनिल यादव घुघरा फाल में नहाने के दौरान पांच अगस्त को डूब गए थे। युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद उनकी तलाश शुरु की जास रही थी। लगातार रेस्क्यू करने के दौरान सात अगस्त को घुघरा फाॅल के पास सुदामा यादव का शव मिला था। जबकि अनिल यादव का शव आठ अगस्त को एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान मिला है।