
कटनी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 11 जनवरी को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झिंझरी कटनी में परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय नें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई एवं विद्यार्थियों को अपने परिवारजन को भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।