
Katni कोतवाली पुलिस पूरे एक्शन मोड में नजर आई। देर शाम हाथ में डंडा लेकर कोतवाली थाना प्रभारी दलबल के साथ थाना क्षेत्र के पैदल भ्रमण पर निकल पड़े और इसी बीच कई कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया।

कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सात अलग-अलग स्थान पर रेट कार्यवाही करते हुए सट्टा खिलाने वाले लोगों को दबोचा इसके साथ ही अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
जिसके तहत आज शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज के, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त राम लखन पिता काशी निषाद नामक आरोपी के पास से 18 पाव प्लेन देसी मदिरा जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 15 वाहन चालकों से 4500 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में इसी तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी।







