katniमध्यप्रदेश
कटनी ब्रेकिंग: सड़क हादसा,,बस ने युवक को कुचला ,युवक की हुई दर्दनाक मौत
कटनी ब्रेकिंग: सड़क हादसा,,बस ने युवक को कुचला ,युवक की हुई दर्दनाक मौत
सुत्रो के अनुसार हम आपको बता दे कटनी बस स्टेण्ड चौकी क्षेत्र सूर्या होटल समीप बस ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार रोंदा, मौके से फरार बस ड्राइवर मौके से फरार जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बस स्टॉप से बस ड्राइवर बस सवारी बैठाकर मैहर मार्ग की और जा रहा तभी सूर्या होटल के पास मोटर साइकिल मे सवार युवकों को पीछे से टक्कर मारा जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही तुरंत दर्दनाक मौत हो गईं, उपस्थित नागरिकों द्वारा पीछा भी किया गया वह नहीं रुका मौके बस ड्राइवर बस समेत मौके तुरंत हुआ फरार।