Katni: गर्ग चौराहा में दवा एजेंसी की छत से घुसकर चोरी

कटनी। शहर में चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कोतवाली अंतर्गत गर्ग चौराहा में बीती रात चोरों ने एक दवा एजेंसी की छत से दुकान के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वारदात के संबंध में बताया जाता है कि गर्ग चौराहा स्थित रामा फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन में कल रात चोरों ने छत के दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और सीसीटीव्ही कैमरे की डीव्हीआर और काउंटर में रखे लगभग 4 हजार रूपए नगद पार कर दिए। आज सुबह दुकान संचालक आधारकाप निवासी हरिश्चन्द्र जाधवानी जब दुकान पहुंचे तो दुकान के अंदर की छत टूटी हुई देखकर सारा माजरा समझ गए। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह विगत रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंद कर वे घर जा चुके थे और आज सुबह 11 बजे जब दुकान खोली तो सीसीटीव्ही कैमरे का डीव्हीआर नहीं था व काउंटर से रुपए गायब थे। छत का दरवाजा टूटा मिला, जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।